रोमांस में कमी करने वाले खाद्य पदार्थ
यदि उपरोक्त सभी खाद्य पदार्थ से आपको अपनी यौन प्रेरणा बढाने में मदद मिलती है, तो कुछ ऎसे खाद्यपदार्थ हैं जो आपकी यौन इच्छाओं को कम करके आपके रोमांटिक लाइफ को ही खत्म कर देते हैं। इससे पहले आपके साथ भी ऎसा कुछ घटित हो, इनसुस्ती पैदा करने वाले और काम इच्छा का हनन करने वाले यौन हत्यारों से निजात पाना बेहतर रहेगा।