कम तेल-मसाले के बिना भी मजेदार खाना कैसे, तो पढें

कम तेल-मसाले के बिना भी मजेदार खाना कैसे, तो पढें

यह तो हम सभी जानते हैं कि भोजन बनाना, सर्व करना और खिलाना एक आर्ट है, लेकिन सवाल यह उठता है कि खाना स्वाद के लिए खाया जाता है या सेहत के लिए? खाने के शौकीन लोग ते यही कहते हैं कि जब तक खाना चटपटा, मसालेदार ना हो, तब तक खाने का मजा अधूरा है। खाने में पानी ज्यादा और तेल कम हो, तो सब यही कहते हैं कि मरीजों जैसा उबला हुआ खाना हमारे किस काम का।
ऐसे खाने से पेट तो भर जाता है, पर मन नहीं भरता। जो लोग डयाटिंग के चक्कर में ऐसा खाना खाते हैं, वो भी कुछ ही दिनों बाद ऐसे खाने से ऊब जाते हैं। तो हो ही, साथ ही सेहत से भरपूर भी हो। जी हां, लो कैलोरी फूड को भी टेस्टी बनाया जा सकता है।


#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी