बेहतरीन सुंदरता पाने के लिए अपनाएं...
गर्दन के ऊपर की स्किन काफी फेस की स्किन के ही भांति कोमल और नाजुक होती है। इसके लिये आपको वही क्रीम लगानी चाहिये जो आप अपने चेहरे पर प्रतिदिन लगाती हैं। सप्ताह में एक बार इस जगह को मुलायम स्क्रबर से स्क्रब कीजिये और मॉइश्चराइजर लगाइये। ऎसा कुछ दिन करने से आपकी गर्दन बिल्कुल आपके चेहरे से मेल खाने लगेगी।