इन टिप्स से ठंड में बीमार होने से बचेंगे
बदलते मौसम का असर बॉडी पर बुरा प्रभाव डालती हैं, जिससे बीमारी का होना लज्मी हैं। मौसम का प्रभाव हमारे शरीर पर इतना पडता है कि कभी सर्दी जुकाम, खांसी व बुखार आदि हो जाता हैं। हमेशा रहने वाले खांसी-जुकाम की वजह से व्यक्ति उन वायरसों का शिकार हो जाता है। जिनकी प्रतिरोधात्मक क्षमता उसके शरीर में नहीं होती। जहां धूल उडती है, और ठंड में ठंडी हवाएं चलती हैं। वहां इन बीमारियों का असर जल्दी फैलता हैं। बर्फबारी वाले इलाकों में भी खांसी-जुकाम की समस्या ज्यादा रहती है वहां ज्यादा देर तक बर्फ में रहने वालों के जूतों के अंदर पांव नम हो जाते है जिस वजह से खांसी-जुकाम की समस्या हो जाती है।