यदि जगह की कमी है तो अपनी आंगन में बगिया नहीं बना पा रही हैं और गमले में फूलों के पौधे लगाने की सोच रही हैं, तो इस मौसम में आप-

आप गमले में चमेली, प्लंबो, बुगनुविलिया आदि के पौधों को भी खास जगह दे सकती हैं।

गमले में फूलों के पौधे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि गमले कम से कम 15 इंच के हों, इससे पौधों को फलने-फूलने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। चांदनी, जसटिसिया, जूनिपर, क्रोटन जैसे खुशबूदार फूलों के पौधे गमले में लगा सकती हैं।