जरूर ट्राई करें, बी-टाऊन से एक्ट्रेसेस का जूडा स्टाइल
क्रोशिया स्टाइल जूडा
पूरे बालों
में अच्छी तरह कंघी कर के एक ऊंची पोनी बना लें। पोनी की लट में स्प्रे
डालें। पोनी में से 1 लट उठा कर क्रोशिया स्टाइल में बालें को घुमा कर रोल
बनाएं। उंगलियों की सहायता से बालों की लडको 3 बार क्रोशिया बनाने वाले
अंदाज में घुमाकर रोलकरें और पिन से सैट करें। इस अंदाज में आप चाहें कितनी
भी लटें ले कर इसे बना सकती हैं। यह ध्यान रहे सभी रोल ढीले रखने हैं।
बालों की जड से एक लट छोड कर ही ढीला क्रोशिया बनाना है। अब टेल कौंब की
सहायता से उन तीनों रोल्स को धीरे-धीरे फैला कर ढीला करें इसे आप अपनी
मनपसंद मैचिंग ड्रेस के साथ मैचिंग ऐक्सेसरीज से सजा कर किसी भी पार्टी का
आनंद उठा सकती हैं।