फ्लर्ट: मैरिड लाइफ में हो प्यार भरी छेड़छाड़
बढ़ता है आत्मविश्वास
फ्लर्ट करने से व्यक्ति के भीतर
आत्मविश्वास आता है और उसे खुद में अच्छा लगता है। फ्लर्ट करने से दो लोगों
के बीच अच्छी तरह टाइम पास होता है और उन्हे किसी और की कम्पनी की जरूरत
नहीं पड़ती है।
शुरूआती दिनों की आती है याद
वाइफ या
हसबैंड के साथ फ्लर्ट करने से आपको अपने प्यार के शुरूआती दिनों की याद आने
लगती है जब आप कपल के तौर पर साथ में जुड़े और आप दोनों के बीच प्यारा
रिश्ता बना। फ्लर्ट करने से पार्टनर की सेक्स लाइफ पर भी सकारात्मक प्रभाव
पड़ता है।
भावुक पल में लाए खिलखिलाहट
जब रिश्तों में
ज्यादा भावुक पल आएं और हल्की बातचीत की जरूरत हो, ऐसे में भी फ्लर्ट करने
वाला अंदाज माहौल में खिलखिलाहट पैदा कर सकता है। जोड़े के बीच ऐसी स्थिति
आने पर फ्लर्ट बहुत काम में आता है।