वहीं फैशन डिजाइनर श्रुति संचेती कहती हैं, बीते दिनों जितने भी फैशन शो हुए हैं, उसमें डिजाइनर्स के जितने भी कलेक्शन उतारे गए हैं, उनमें किसी-न-किसी रूप में कॉटन का बोलबाला रहा ही है। इसलिए मैंने अपने कलेक्शन में हैंडलूम पर ज्यादा जोर दिया है। उन्होंने यह भी बताया, न्यूट्रल कलर और इंडो-वेस्टर्न कट्स का यूज करते हुए मैंने ड्रेसेज की डिजाइन इस तरह से की है कि ये हर वर्ग के लोगों को पसंद आए। इसका पैटर्न और लेयरिंग, जो हर सीजन के लिए परफेक्ट है यानी यह फैशन से कभी आउट डेटेड नहीं होगा।