बागो में पड़ गए झूले ,आयी री हरियाली तीज
श्रावणी हरियाली तीज के दिन गौरी शंकर तथा श्रीगणेश का पूजन करना परम फलदायक माना गया है। श्रावण मास की तीज में सुहागिन महिलाएं अपने सुखी दांपत्य की चाहत के लिए व्रत रखकर शिव-पार्वती का पूजन करती है तथा अविवाहित कन्याएं योग्य वर को पाने के लिए यह व्रत करती हैं।