
ईद की रौनक में लगना है खास...पढें इसे
ईद फेस्टिवल आने वाला है और मार्केट में रौनक-ए-बहार अभी से दिखने लगी है और हो भी क्यूं ना ईद पर खास करीबी और रिश्तेदारों की खातिरदारी जो करनी है। वहीं हमारी युवति और महिलाओं सजने-संवरने के लिए डिजाइनर सूट की खरीद भी जोरों पर है और ऐसे में खरीदरी महिलाओं को ही करनी है लेकिन वहीं समझ नहीं आ रहा कि इस बार ईद पर कैसा और कहां से सूट खरीद। अगर आप इसी उलझन में हैं तो यहां बॉलीवुड की अभिनेत्रियों आपकी मदद बहुत ही अच्छे से करती सकती हैं। कैसे तो आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और देखें...






