फेंगशुई से जुडे 5 टिप्स-कमरों में आये खुशियां
घर की बनावट का सीधा संबंध उसमें रहनेवालों के साथ होता है। इसलिए घर के इंटीरियर को डेकोरेट करते समय पहले अपने कमरों को सही दिशा दें। क्योंकि हर कमरा का अपने महत्व है । अलग-अलग रूम्स के लिए वास्तु और फेंग शुई से जुडे कुछ उपाय अपनाएं, तो पूरे घर पर इसका पॉजिटिव असर दिखेगा।