
रंग-बिरंगी मोमबत्तियोंं से चमके आपकी किस्मत के सितारे
कई तरह के डिजाइन
इस समय बाजार में बेशुमार डिजाइन की साइज में कैन्डल्स
 मौजूद हैं। फ्लोटिंग कैन्डल्स, फ्रेगनेंट कैन्डल्स और गैस कैन्डल्स आदि। 
आपको जिस मौके के लिए मोमबत्ती चाहिए आप उस हिसाब से इसकी खरीदारी कर सकती 
हैं। स्ट्रॉबेरी, लिली, जैसमीन या लोटस की महक देती मोमबत्तियां भी लोगों 
को खासा आकर्षित कर रही हैं। रंगों की बात करें, तो सुनहारी, सफेद और लाल 
रंग को ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके अलावा क्रिस्टल से तैयार किया गया 
कैन्डलबार आपके घर को 19वीं शताब्दी में ले जाएगा। साथ ही मैरिना बेस एण्ड 
प्लैटर कलेक्शन ओसियन ब्लू और सी ग्रीन समुद्र से प्रेरित है, जो गिफ्ट के 
तौर पर अच्छा ऑप्शन बन सकता है। लोहे के मोमबत्ती स्टैन्ड ड्राइंगरूम में 
रखें। बेडरूम में ना रखें। यह पति-पत्त्नी के संबंधों में तनाव लाता है, 
नींद में कमी रहती है।






