जरूरत के साथ-साथ फैशन बना पर्स

जरूरत के साथ-साथ फैशन बना पर्स

फैशन के दौर में अब पर्स को इग्नोर करना नामुमकिन है, क्योंकि यह पर्सनेलिटी को उभारता है, इसलिए जरूरी हो जाता है कि पर्स का सलेक्षन सिर्फ फैशन को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि जरूरत को ध्यान में रखकर करें, ताकि स्टाइल के साथ आपका काम भी आसान हो जाए।

कैसे करें पर्स का चुनाव

बैग खरीदते समय बडा है तो बेहतर है। वाला फार्मूला यूज किया जा सकता है।

बैग खरीदतेसमय टें्रड के साथ अपनी उम्र, प्रोफेशन और बॉडी शेप को भी जरूर ध्यान में रखें।

यदि आपके हिप्स हैवी हैं तो बल्की बैग न चुनें जो हिप्स तक लम्बे हो इससे आपका माटापा ज्यादा नजर आएगा।

अपने वार्डरोब के लिए एक मीडियम साइज का बैग जरूर खरीदें, क्योंकि कई बार छोटे बैग की जरूरत पडती है।

ऑफिस केलिए अगर बैग खरीदें तो ब्लैक, ब्राउन, व्हाइट या क्रीम कलर का ही खरीदें।

शादी-पार्टी में जाने केलिए चमक-दमक वाले फेंसी बैग ही खरीदें।

डेली यूज के लिए ज्यादा सेक्शन वाला बैग ही खरीदें, ताकि आप जरूरत का सारा सामान रख सकें।

प्लेन डे्रस के साथ फ्लोवरी प्रिंट वाला या फिर स्ट्राइप्स वाला बैग ट्राई करें।

я┐╜कॉटन ड्रेस के साथ जूट बैग इंडो-वेस्टन्र लुक देते हैं।

फैशन को ध्यान मेंरखते हुए सॉफ्ट व क्लच बैग खरीदें।