ऑफ शोल्डर ड्रेस से मिलें ग्लैमर और अट्रेक्टिव लुक...
फैशन आए दिन अपना रंग बदलता है। अब चाहे समर हो या मॉनसून का सीजन, लोग ग्लैमर जगत की चौका-चौंथ के मुरीद हैं। खासतौर पर लडकियों को बी-टाऊन की डीवाज की हर स्टाइल, लुक को कॉपी करना खूब भाता है। अपने कंधो को स्टाइलिश व खूबसूरत दर्शाकर आप और भी मादक नजर आएंगी। यह डिजाइन इंडो-वैस्र्टन दोनों ही ड्रेसेस जैसे जम्पसूट्स से लेकर ब्लाउजेज तक में खूब बढा खुले कंधों का चलन, ग्लैमर पाने का बेहद आसान तरीका है। जैसे करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपडा, आलिया भट्ट आदि अभिनेत्रयों ने इस ऑफ शोल्डर आउटफिट को आसानी से कैरी करती हुई नजर आ रही हैं कहां तो मैडम आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें...