हेयर स्ट्रेटनिंग करने से पहले, पढें इसे
बालों पर हेयर स्ट्रेटनिंग करने का तरीका पहले बालों को शैम्पू से अच्छे से धोया जाता है। फिर उसके बाद ड्रायर की सहायता से 50 से 55 प्रतिशत ड्राई किया जाता है। इसके बाद बालों में एस सल्यूशन लगा कर 5 मिनट तक बालों को वैसा ही रहने दिया जाता है। फिर पूरे बालों में कौंब कर के नंबर 1 स्ट्रेटनिंग क्रीम लगर कर 25 मिनट तक लगी रहने दी जाती है। ड्राई हेयर में यह क्रीम कम से कम 3 मिनट तक ही लगा कर रखनी होती है। फिर इसे कुनकुने पानी से धो दिया जाता है। तौलिए से बालों को 50 प्रतिशत सुखा कर हल्के गीले बालों मेंसीरम लगाया जाता है।