Hair ring : सिंपल हेयरस्टाइल को मिले ग्लैमर लुक

Hair ring : सिंपल हेयरस्टाइल को मिले ग्लैमर लुक

आजकल फैशन जगत में हेयर स्टाइल को बदल कर कुछ अलग दिखने की चाहत बढ रही हैं। खासकर यंगस्टर में ये बदलाव सबसे ज्यादा दिख रहा है। कुछ अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के हेयरस्टाइल की कॉपी कर मेकओवर कर रहे है तो कुछ पुराने हेयरस्टाइल में ही चेंज कर नया हेयरस्टाइल बना रहे हैं।

आपको बता दें कि फैशन जगत में हेयर को डेकोरेट करने के लिए खूब एक्सेसरीज का प्रयोग किया जा रहा है। हालांकि इसके लिए बाजार में कई तरह की एक्सेसरीज भी मौजूद हैं। लेकिन हेयर रिंग को तो खूब पसंद किया जा रहा है। बालों को डेकोरट करने के लिए। हेयर रिंग लगाने के लिए आपको चोटी बनानी बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको सिंपल हेयर चोटी, फ्रेंच और डबल डच हेयर आदि पर अच्छी लगेगी। आपने अभी तक रिंग यानी बाली को सिर्फ नाक, कान में ही पहना था। लेकिन अब इस रिंग से आप अपने बालों को भी एक लुक दे सकती हैं। कैसे! तो आइये जानते हैं आगे की स्लाइड्स पर...

#कम बजट में पाएं स्टाइलिश लुक

#महिलाओं को कैसे करे आकर्षित

#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज