चोकर नेकलेस छाया Fashion में
फैशन और स्टाइल की बात हो, तो एक्सेसरीज को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अगर इस सीजन में super hot दिखना है, तो बस इन एक्सेसरी trends को फॉलो करें और बना लें अपनी भीड में अलग पहचान। आपको बता दें कि चोकर नेकलेस काफी trends में है, तो ऐसे में भला हमारे Bollywood जगत की hot एण्ड bold अभिनेत्रियां कैसे पीछे रहे सकती हैं। हाल ही में दीपिका पादुाकोण, ईशा गुप्ता, अम्ता राव, जैकलिन फनार्डिंस आदि ramp शो और इंस्टग्राम पर इस beautiful चोकर necklace में देखा गया। तो आईये जानें के लिए आगे की स्लाइड्स देखते हैं...