शादी सीजन के फैशन मंत्र
हर कोई चाहता है कि शादी के दिन वो खूबसूरत और सबसे खास नजर आए लेकिन कई बार सही जानकारी न होने के कारण हम शॉपिंग पर ढेरों पैसे तो खर्च कर देते हैं। लेकिन रिजल्ट सही नहीं मिलता। शादी के सीजन में आपकी शॉपिंग को आसान बनाने के लिए हम लाए हैं कुछ फैशन मंत्र, ताकि आप तक पहुंचा सकें लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स की बातें। बहुत ज्यादा शिमर-शाइन की बजाय कपडे के वॉल्यूम और टेक्सचर पर ज्यादा ध्यान दें।