फैशन में लौटा जंपसूट

फैशन में लौटा जंपसूट

जंपसूट फैशन में फिर से लौट आए हैं। किसी भी कलर का जंपसूट पार्टियों में खूब जमता है और इसे पहनकर लेडिज कंफर्टेबल भी रह सकती हैं। इसे रॉम्पर भी कहते हैं और वनसीज भी। वे दिन नहीं रहें कि जंपसूट को बच्चों और लेबर्स के लिए माना जाता था। अब जंपसूट बीच पार्टी से लेकर ईवनिंग हैंगआउट का भी हिस्सा बन गए हैं। मालूम हो कि एक्ट्रेस अमृता राव ने भी अपनी फिल्म में यलो कलर का जंपसूट पहना था। यलो, ग्रीन, पर्पल, ऑरेंज, पिंक और बेरी कलर में जंप सूट पसंद किए जा रहे हैं। फ्लोरल प्रिंट, प्लेन हो या ज्यॉमेट्री प्रिंट, जंप सूट का जवाब नहीं।