नाभि को सजाना का फैशन आ गया

नाभि को सजाना का फैशन आ गया

नाभि का कालापन दूर करने घरेलू उपचार
नाभि का कालापन दूर करने के लिए थोडी-सी मुलतानी मिट्टी, दो बंूद बादाम का तेल, दो बूंद नांबू का रस गुलाबजल में इन तीनों को मिलाकर पेस्ट बना लें। स्त्रान के 15 मिनट पहले यह पेस्ट नाभि पर अचछी तरह लगाएं। स्त्रान के समय इसे साफ कर लें। यह प्रयोग कुछ दिनों तक करने से नाभि का कालापन दूर हो जाता है। ठंड के दिनों में रात को सोते समय नाभि में 1-2 बूंद सरसों का तेल लगाने से होंठ नहीं फटते। नाभि में अधिक कालापन होने पर उबला आलू मसल कर नाभि पर रगडें। पके पपीते की छोटी-छोटी पीस लेकर नाभि पर रगडने से भी नाभि का कालापन दूर हो जाता है। गरमी के दिनों में सुबह शाम नाभि में नारियल का तेल लगाने से बॉडी को ठंडक मिलती हैं।