Fashion funda:लिप्स कलर का छाया खुमार

Fashion funda:लिप्स कलर का छाया खुमार

इन दिनों बोल्ड लिप कलर्स का ट्रेंड जोरो पर है। जहां ऑरेंज, पर्पल व गोल्डन जैसे कलर्स पसंद किए जा रहे हैं, वहीं पर्पल-येलो कलर की भी हॉट डिमांड है।

एक्सर्पट्स का मानना है कि अगर मेकअप के साथ इन लिप कलर्स का सही मैच किया जाए, तो ये आपको एक डिफरेंट व अट्रैक्टिव लुक देते हैं।

मेकअप आटिर्स्ट का माना है कि इंडियन स्किन टोन पर ये कलर्स खूब अच्छे लगते हैं। लेकिन हां, इसके लिए आपको अपने स्किन टोन पर सूट करने वाले शेड के बारे में पता होना चाहिए।