फैशन डायरीज:बदलते हुए मौसम बदलें अपना वॉर्डरोब
प्रिंट्स छाये फैशन में
इस सीजन में प्लेन ड्रेसेज की बजाय प्रिंटेड
ड्रेसेज फैशन में हैं। इनमें आप चौड़े प्रिंट की ड्रेस ले सकती हैं। उनमें
भी मल्टिकलर्ड प्रिंट्स की ड्रेसेज सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। दरअसल,
ऐसी ड्रेसेज आपके बैग और शूज से आसानी से मैच कर जाती हैं। आप ड्रेस पर
ट्राइबल प्रिंट्स से लेकर लहरिया जैसे प्रिंट्स डिजाइन करवा सकती हैं।