इनके इशारों पर नाचते हैं बडे से बडे दिग्गज
जब फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ को कोरियोग्राफर सरोज खान ने किसी कारणवशं छोड दिया, फराह ने वो जगह ले ली। इसके बाद उन्होंने कई गानों में कोरियोग्राफ किया। वे कभी हां कभी ना के सेट पर बॉलीवुड बादशाह शाहरूख खान से मिलीं और तब से वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए और साथ में कई फिल्मों में काम करने लगे।