सेलिब्रिटीज को 30 के बाद मिला मां बनने का सुख

सेलिब्रिटीज को 30 के बाद मिला मां बनने का सुख

35 की उम्र बाद प्रैग्नैंसी रिस्क की सम्भावना रहती हो, लेकिन अधिक उम्र में मदर बनने के ऎडवांटेज भी कम नहीं हैं। अकसर यह माना जाता है कि महिला का शरीर 20 से 30 साल की उम्र के बीच गर्भाधारण करना के लिए शारीरिक अवस्था में होता है। पर इस का अर्थ यह नहीं कि 35 के बाद वह मातृत्व का आनंद नहीं उठा सकती। ऎसे अनेक उदाहरण है जैसे-बॉलीवुड ऎक्ट्रैस है जिन्हें मां बनने का सुख 30 की एज के बाद ही मिला है। सैलिब्रिटी ही नहीं, सामान्य परिवारों में भी ऎसे मामले काफी दिखने लगे हैं। दरअसल, लडकियां अब पढाई और करियर के प्रति गम्भीर होने लगी हैं जीवनमें किसी मुकाम तक पहुंचने के बाद जब वे शादी या बच्चों के बारे सोचती हैं, तो तब तक उनकी उम्र काफी हो चुकी होती है। स्त्री का मेनोपौज की स्थिति 45-50 की उम्र में आती है। इस के बाद सामान्य तरीके से गर्भधारण करना सम्भव नहीं। पर 35 से 42 साल की उम्र तक की महिलाएं यदि स्वस्थ हैं उन्हें पूरी फैमिली सपोर्ट और मैडिकल केयर हासिल हैं, तो वे आसानी से मां बनने का सपना सच कर सकती हैं।