जानिए:गायकी के जादूगार सोनू निगम के बारे में...
साल 1995 में वे टेलीविजन के लोकप्रिय शो ‘सा रे गा मा पा’ होस्ट करने लगे। इसके बाद, उन्होंने फिल्म बेवफा सनम का गाना अच्छा सिला दिया गाया। उन्होंने फिल्म बॉडर में अनु मलिक द्वारा कम्पोज किए गए सांग ‘सन्देसे आते हैं’ को भी गाया जो कि काफी हिट हुआ और लोगों की जुबान पर चढ गया। वहीं फिल्म परदेस में ‘ये दिल’ गाने ने भी लोगों का दिल जीता।