जानिए: सावन व्रत के महत्व को...
व्रत की महिमा
सावन के सोमवार का व्रत संपूर्ण उत्तर भारत में
अत्यंत लोकप्रिय है। महिला-पुरूष बडी श्रद्धा के साथ इस महीने में हर
सोमवार को व्रत रखते हैं। जो भक्त ऐसा नहीं कर पाते व महीने के पहले और
अंतिम सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव के प्रति अपनी सच्ची भक्ति को प्रकट
करते हैं। इस उपवास में गौरी-शंकर का पूजन, रूद्राभिषेक तथा सायंप्रदोषकाल
में अर्चना करने के बाद भोजन ग्रहण करने का विधान है। सावन के सोमवार का
व्रत चिंताहरण करके भक्तों की मनोकामना पूर्ण करता है।