जानिए: न्यू Generation के मॉडर्न लत के बारे में
कॉस्मेटिक प्लास्टिक सर्जरी
आजकल का फैशन और स्टाइल का नशा ऐसा है कि
हर कोई टेंडी नजर आना चाहता है। स्टाइलिश दिखाने की लत को पूरा करने का
यह सब से महंगा नशा है। फिलहाल अपने देश में इस नशे के तलबगार काफी हैं।
कौस्मैटिक
प्लास्टिक सर्जरी का सहारा वे लोग लेते है जिनके चेहरे के किसी हिस्से की
बनावट ही बेडौल होती है इस काम को अंजाम देने के लिए लोग कौस्मैटिक
प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेते हैं, जिस में गाल, ठुड्डी, नाक, होंठ स्तन
आदि का आकार बदल दिया जाता है। सर्जरी कराने के बाद दोबारा किसी प्रकार की
शिकायत नहीं रहती।
देश में इस सर्जरी को लेकर दीवानगी इस हद तक बढ रही है कि महिलाएं बैंक से लोन तक लेने लगी है।