लिव इन रिलेशनशिप में जाने से पहले आप ये जान लें....
ये सॉन्ग तो आपने बहुत सुना
होगा कि कुछ तो लोग कहेंगे...लोगों का काम है कहना... हम कितने भी मॉर्डन
क्यों न हो जाए, लेकिन जब बात एक महिला और पुरूष अपनी मरजी से एक ही छत के
नीचे रहने, मतलब लिव इन रिलेशनशिप की और अपनी जिंदगी बिना किसी बोझ और
जिम्मेदारियों के जी सकते हैं और जहां तक बात लिव इन रिलेशनशिप की हे तो
उसके लिए पुरूष और महिला को खुद यह तय करने का हक है कि वे बिना शादी किए इस
रिलेशनशिप में रह सकते हैं।
लिव इन रिलेशनशिप में जाने से पहले आप ये
जान लें कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार अगर आप लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप
में हैं तो आप कानून की नजर में शादीशुदा मानें जाते हैं। इसी के चलते हर
महिला को इसके अंतरगत सारी सुरक्षा और अधिकार भी मिलते हैं।
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो