आज हम आपको बताएंगे घर में face clean up करने का तरीका
2. टोनिंग
टोनिंग
करने से चेहरे पर बची हुई धूल मिट्टी भी साफ होती है और स्किन का pH level
भी मेन्टेन होता है। गुलाब जल बेस्ट नेचुरल टोनर है जिसे एप्लाई करने के
लिए कॉटन पर लेकर डेबिंग प्रोसेस से आंखों और लिप्स को छोड़ कर पूरे फेस पर
एप्लाई कीजिये। 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिये और फिर नेक्स्ट स्टेप कीजिये।