आंखों के आकार के अनुसार आई मेकअप
खूबसूरती कभी नजरों में सिमट जाती है तो कभी मुहब्बत बन किसी की धडकनों में बस जाती है। खूबसूरती कभी गजल बन जाती है तो कभी शायर का ख्वाब। आप भी किसी की नजरों का ख्वाब बनें, किसी के दिल का अरमान बने, यही तो चाहते हैं हम इसलिए आपके लिए खूबसूरती कीबहुत सारी टिप्स जो आपकी खूबसूरती को नया अंदाज देगी। आपके हुस्न में और निखार लाएगी।
स्मॉल आईज यानी छोटी आंखे आंखे अगर छोटी हैं तो आई मेकअप ऎसा करें कि आपकी आंखे बडी नजर आए। इसके लिए आईलीड के बाहरी किनारे पर हल्के रंग का पाउडर आई शेडो लगाऎं। क्रीज पर डार्क शैडो एप्लाई करें। आंखों के भीतरी किनारों पर कोई कलर न लगाएं, वरना आंखे और भी छोटी लगने लगेंगी, अब लाइट ग्रे कलर का काजल अप्लाई करें।
आंखों के रंग के अनुसार आईशैडो सलेक्शन अगर आप की आंखों का रंग डार्क ब्राउन है तो ब्रॉन्ज, कॉपर या ब्राउन या ब्राउन आईशैडो सलेक्ट करें। ग्लैमरस लुक के लिए ग्रीन आईशैडो चुनें। अगर आपकी आंखों का रंग ब्लैक है तो आप कोई शेड सिलेक्ट कर सकती हैं। ब्राउन, सॉफ्ट गोल्ड या ग्रे आईशैडो आप पर खूबसूरत लगेंगे। अगर आपकी ब्लू आईज है तो आप टराकॉयज, सिल्वर, फुशिया जैसे डार्क शेड्स एप्लाई करें। राउंड आईज यानी गोल आंखे ऎसी आंखों के लिए डार्क आईशेडों परफेक्ट होते है। आंखों के हुनर कार्नर से शुरू करते हुए ब्रो के आउटर कार्नर तक अच्छी तरह ब्लेंड करते हुए आईशैडो एप्लाई करे। निचली पलक पर लाइट शैडो या पेंसिल एप्लाई करें और इसे ऊपर की ओर बाहर तक खींचते हुए लगाएं। म्यूटेड हाईलाइटर से ब्रो बेन को हाईलाइट करें।
क्लोज सेट आईज
ऎसी आंखों के बीच दूरी कम दिखती है और दोनों आंखे आपस मे लगभग सटी हुई दिखती हैं। ऎसी आंखों के लिए आंखों के इनर कॉर्नर पर लाइट आइशैडो और आउटर कार्नर पर इंटेल कलर एप्लाई करें। ऊपरी आईलैश पर पतली लाइन से शुरू करते हुए आउटर कॉर्नर पर मोटी लाईन लगाते हुए आईलाइनर लगाएं। मस्कारा लगाते समय भी ध्यान रखें कि आउटर कॉर्नर पर ज्यादा कोट लगाएं। आईब्रो पेंसिल ये आईब्रो को भी बाहर की ओर एक्सटेंड करें।
वाइड सेट आईज
यदि आपकी दोनों आंखों में ज्यादा दूरी है तो परफेक्ट आई मेकअप से आप उसे क्लोज लुक दे सकती है। आंखों के इनर कॉर्नर पर डार्क आईशैडों एप्लाई करे। लैशलाइन से ब्रो लाइन तक एक तिहाई आउटर कॉर्नर पर लाइट शेड लगाए। बा्रे बोन को हाईलाइटर से हाईलाइट करें। ऊपरी और निचली लिड पर आईलाइनर की पतली लाइन लगाएं। आईब्रो को आईब्रो पेसिल से नाक की तरफ एक्सटेंड करें।
डीप सेट आईज
ऎसी आंखें अंदर की ओर धंसी हुई दिखती है। आंखों के इनर कार्नर से आउटर कॉर्नर की ओर ब्लेंड करते हुए लाइट या मीडियम शेड का आईशैडो अप्लाई करे। इससे आंखे उभरी हुई नजर आएंगी। आखों की क्रीज पर डार्क शेड लगाएं। उपरी लिड पर आईलाइजर लगाकर मस्कारा लगाकर एप्लाई करें। आईब्रो पेंसिल की सहायता से आईब्रो को थो़डा ऊपर उठाएं।
कॉन्वेक्स यानी उभरी हुई आंखे
ऎसी आंखे बाहर की ओर निकली हुई होती हैं। मीडियम या डार्क शेड के आईशेडो एप्लाई करें। फ्रॉस्टेड शेड्स या हाईलाइटर का इस्तेमाल कभी न करें। इससे आंखे और भी उभरी हुई दिखेंगी। काजल या आइलाइनर लगाएं और अंत में मस्कारा के 2-3 कोट एप्लाई करें।
हुडेड यानी उनींदी आंखे
इन्हें बेडरूम आईज भी कहा जाता है, क्योंकि ऎसी आंखे उनीदी-सी लगती है। आंखे की क्रीज और हुडेड एरिया पर मीडियम से डार्क शेड का आईशेडो एप्लाई करें। आईब्रो बोन और आंखों के इनर कार्नर पर लाइटर शेड लगाएं। टॉप लैश लाइन पर आईलाइजर से पतली सी लाईन बनाकर स्मज करें। ऊपरी लैशेज को कर्ल करें और ब्लैक मस्कारा लगाएं। आईब्रो बोन पर ब्राइट या स्पार्कलिंग कलर्स के इस्तेमाल से बचें।
मस्कारा रूल्स
मस्कारा ब्रश को महीने मे कम से कम एक बार जरूर क्लीन करें, ताकि उस पर बैक्टीरिया न पनपने पाएं। इसके लिए मस्करा ब्रश को वैसलीन से कोट करके हल्के हाथों से पौंछे। मस्कारा लगाते समय ईयरबैग हाथों में रखें, ताकि एक्स्ट्रा लगने पर सूखने से पहले ही उसे तुरंत पोंछा जा सके। मस्कारा का एक कोट लगाने के बाद पहले उसे सूखने दें, उसके बाद ही दूसरा कोट लगाएं। अगर लैशेज को घना दिखाना चाहती हैं तो मस्कारा का एक कोट लगानेके बाद पलकों पर थो़डा-सा पाउडर लगाकर दूसरा कोट लगाएं। अगर डार्क सर्कल की प्राब्लम हो तो निचले आई लैशेज पर मस्कारा न लगाएं। इससे डार्क सर्कल और ज्यादा डार्क लगने लगेगा। अगर निचले लैशेज पर मस्करा लगाना ही चाहती हैं तो ब्लेक के बजाय ब्राउन मस्कारा सिलेक्ट करें। सोने से पहले आई मेकअप रिमूवर से हल्के हाथों से मस्कारा रिमूव करना न भूलें।
त्वचा में यूं लाएं कोमलता और निखार...
#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...