Love tips:यह मौसम का जादू...ये बारिश की बूंदें....
बदतमीज तो बनती है
मौसम जब बेईमान है तो भला ये बदतमीज दिल भी कहां
मानने वाला है। इसलिए मौसम का मिजाज को देखते हुए थोडी शरारत तो बनती है
ना! बस देखना यह होगा कि इस बदतमीज कदल की बदतमीज शरारत पर हमसफर को गुस्सा
आता है कि प्यार। आपकी शरारतें जहां माहौल को खुशनुमा बनाएंगी वहीं आपके
रिश्ते में भी एक नई ताजगी आएगी।