टाइम मैनेमेंट किसी भी सफलता का आवश्यक हिस्सा है। हर विषय या अध्याय चैप्टर के लिए समय निर्धारित करें और उतने ही समय में याद करें। आपको खुद आश्चर्य होगा कि कैसे आपकी लर्निग पावर व एकाग्रता बढने लगी है। इस तरह एक एवरेज विद्यार्थी भी अच्छी कामयाबी हासिल कर सकता है।