रेखा ने फिर बिखेरे अपने हुस्न के जलवे
कहने को रेखा साठ की हो चुकी हैं लेकिन आज भी उतनी ही हसीन और खूबसूरत लगती है जितनी अपने जवानी के दिनों में दिखती थी। ग्लैमर जगत में एवरग्रीन एक्ट्रेस कही जाने वाली रेखा ढलती उम्र के साथ आजकल की हीरोइनों को अपनी अदाओं को ग्लैमर अंदाज से टक्कर दे रही हैं। हाल ही में नए साल के साथ बी-टाऊन के कई बडे सितारों से सजा अब नया नया कैलेंडर भी लॉन्च हुआ है, फैशन और बॉलीवुड के जानें-मानें फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने बीती रात मुंबई में अपना कैलेंडर लॉन्च कर दिया है जिसमें कई स्टार्स अपने अलग-अलग स्टाइल में दिख रहे हैं लेकिन इनके साथ ही यहां पर बॉलीवुड की हसीना अदाकारा रेखा भी पहुंची जिन्होंने अपने हुस्न के ऐसे जलवे बिखेरे कि देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली और वहीं मौजूद सभी लोग रेखा और रेखा की कातिला अंदाज ही देखते रहे गये।