एक्साइटमेंट से भरपूर हैं इवेंट मैनेजमेंट ">
एक्साइटमेंट से भरपूर हैं इवेंट मैनेजमेंट
क्या करते हैं इवेंट मैनेजर?
इवेंट मैनेजमेंट का मतलब होता है किसी भी काम को आयोजित वो भी सुनयोजित तरिके से। इसमें मुख्य रूप से फैशन शो, संगीत समारोह, शादी समारोह, थीम पार्टी, प्रदर्शनी, कॉर्पोरेट सेमिनार, प्रोडक्ट लाॅचिंग, प्रीमियर के प्रोग्राम आते हैं। एक इवेंट मैनेजर क्लाइंट या कंपनी के बजट को ध्यान में रखकर प्रोग्राम का आयोजन करते हैं। होटल या हॉल बुक करने, साज-सज्जा, एंटरटेनमेंट, लन्च/डिनर के लिए खास तरह के मेन्यू को तैयार करवाने, गेस्ट का स्वागत, तक की व्यवस्था इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप में शामिल लोगों को करनी होती है।