किताबी ज्ञान के साथ-साथ... पर्यावरण का पाठ

किताबी ज्ञान के साथ-साथ... पर्यावरण का पाठ

आजकल बच्चे इलक्ट्रॉनिक के बहुत आदी हो गए हैं, टीवी, कंप्यूटर, एसी आदि की उन्हें इतनी बुरी लग लग चुकी है कि उसे छुडाना बहुत मुश्किल है। ऐसे में बच्चों को बिजली के उपयोग और उसकी बचत का सही ज्ञान देना जरूरी है जैसे बहुत ज्यादा गर्मी हो, तभी बच्चे को एसी का उपयोग करने को कहें, वरना घर में लगे पंखे का इस्तेमाल करने को कहें।

#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत