हो जाएं थोडी मस्ती

हो जाएं थोडी मस्ती

हम अपनी रूटीन लाइफ में इतने व्यस्त होते हैं, कि मस्ती तो क्या उसके बारे में सोच तक नहीं पाते हैं। इसलिए काम को कुछ देर के लिए भूलें और मस्ती टाइम को एंजॉय करें । मस्ती आप अकेले तो कर नहीं सकते हैं। ऎसे में आपको साथ चाहिए अपने दोस्तों का या फिर अपनी फैमिली का।
फैमेली को दें टाइम
फैमेली के साथ आप मस्ती के साथ-साथ वक्त भी बिताना जरूरी हैं। इसलिए काम से बोर हो गए हैं तो चले जाइए दोस्तों के साथ पह़ाड की सैर करने या फिर अपने शहर में किसी सी जगह घूम आइए जिसे आपने कभी नहीं देखा है। ऎसे में एक साथ दो काम हो जाएंगे मस्ती की मस्ती और शहर को एक नए नजरिए से देख पाएंगे।
हो जाएं कुछ एडवेंन्चर
ऑफिस जाकर काम किया फिर घर आए खाना खाया और सो गए। ये है आपका रूटीन। लेकिन ये अच्छी बात नहीं है क्योंकि इससे आपको अपने आप से ही एक बोरियत सी महसूस होने लगेगी। अपनी लाइफ को थो़डा एक्साइटेड बनाइए। आप अपनी रूटीन लाइफ से वक्त निकालकर कुछ एक्साइटिंग करें जैसे गर्म हवा के गुब्बारे से सैर करे, राफ्टिंग करें, पैराशूट से जम्पिंग आदि।
कुछ नया, कुछ एक्साइटिंग
लगातार अगर हम एक सा ही काम करते रहते हैं तो बोरियत सी हो जाती है। इसलिए हमेशा कुछ नया करते रहना चाहिए ताकि लाइफ में कुछ एक्साइटमेंट बना रहे। जैसे हिल स्टेशन पर जाकर बंजी जंपिंग करना, स्काई ड्राइविंग करना, वाटर राफ्टिंग करना आदि। ये वो तरीके हैं जिसे हम रूटीन लाइफ में नहीं कर पाते हैं। इसलिए कुछ दिन रोजमर्रा की जिंदगी को दीजिए थो़डा सा विराम और कीजिए लाइफ की कुछ सबसे दिलचस्प चीजें। आप अपने काम में भी कुछ नया कर अपना रूटीन तो़ड सकते हैं। ऎसा करके आप रोमांचित महसूस करेंगे।