बच्चों के साथ ऐसे मनाएं क्रिसमस पार्टी
गरीब बच्चों में गिफ्ट्स बांटें
बच्चों ने अपनी ड्रिंक और कूकीज के बदले जो पैसे दिए, उनमें और पैसे जोड़ें और आस-पड़ोस के गरीब बच्चों के लिए गिफ्ट्स और कपड़े बांटें। अपने साथ बच्चों को इस काम में जरूर लगाए। इस काम में बच्चें आपका साथ हंसते हुए देंगे।