चेहरे की सुंदरता को बढाते हैं...
जल्दबाजी में लिप पेंसिल को एक ही बार में होंठों पर ना लगाएं। इससे होंठों की शेप पूरी तरह उभर कर नहीं आ पाएगी। ऊपर के होठों पर लिप लाइनर से वी शेप दें। नीचे के होंठों के बीचों-बीच लाइन बनाएं। होंठों के किनारे से ले कर ऊपर की लाइन को मिलाएं, इसी तरह नीचे की लाइन को मिलाएं।