चेहरे की सुंदरता को बढाते हैं...
जहां गुलाबी, सजीले, खूबसूरत होंठ नारी के चेहरे की सुन्दरता को बढाते हैं तथा आकर्षण का केंद्र बनते हैं, वहीं बदरंग, फटे हुए और निरस होंठ चेहरे का नूर खत्म कर देते हैं। महिलाओं के कोमल, चिकने और नमीयुक्त होंठ पुरूषों को आकर्षित करते हैं तथा दूसरी महिलाओं की ईष्र्या का कारण बनते हैं।