सीरियल किसर बना खलनायक
इमरान हाशमी फिल्म्स निर्मित और इमरान अभिनीत फिल्म कैप्टन नवाब में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म में इमरान एक सैनिक भूमिका निभायेगे। इमराने की कैप्टन नवाब अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ टोनी डिसूजा इमारान के साथ एक बेहतरीन फिल्म और कहानी लेकर आए।