कामयाबी पाने के कारगर टिप्स
यह भी हो सकता है कि आपके दफ्तर में कुछ ऎसे व्यक्ति हों जो आपको बिलकुल पसन्द नहीं करते हों। अपने ऎसे विरोधियों को आप अपने अच्छे व्यवहार, उनकी पसन्द ना पसन्द जानने के बाद अपने पक्ष में कर सकती हैं। या फिर कोशिश करें कि उनकी इस नफरत को आप अपने ऊपर हावी ही ना होने दें। उन्हें नजरअंदाज करना शुरू करें। नजरअंदाज करने से उन व्यक्तियों में अपने आप स्वयं ही कुछ परिवर्तन आने लगेगा। यह इंसानी फितरत है कि कोई भी अपनी नजरअंदाजी बर्दाश्त नहीं कर पाता है, फिर वह स्वयं अपने आप को उभारने के लिए अपने व्यवहार में तबदीली आने का प्रयास करता है।