तनाव से मुक्ति पाने के कुछ कारगर टिप्स

तनाव से मुक्ति पाने के कुछ कारगर टिप्स

जिंदगी इतनी मुश्किल नहीं है, जितना उसे बना दिया गया है। जिंदगी की धूरी कोई और नही बल्कि खुद हम और केवल हम है। पडौसी की नई गाडी अगर आपके तनाव का कारण है तो कुढने के बजाय प्यार से अपने स्कूटर पर हाथ फेरियें और नई गाडी लाने के लिए बचत करना शुरू कर दीजिए। यकीन मानिए आप भी जल्द ही अपनी नई गाडी खरीद कर पडौसी की गाडी के बगल में खडी कर सकेगें।