त्वचा की झुर्रियों निताज पाने के लिए कारगार उपाय
हर महिला व नवयुवतियां चाहती है कि उसका फेस हमेशा निखरानिखरा व जवां लगे और इस के लिए वे ना जाने कितनी तरह की सौंदर्य प्रसाधनों के प्रयोग कर लेती हैं। लेकिन चेहरे को आकर्षक बनाने के साथ-साथ फेशियल एक्ससाइज भी जरूरी है। महिलाएं चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए बोटोक्स इंजैक्शन तक का यूज करती हैं। लेकिन यह बहुत महंगा व कष्टदायक ट्रीटमैंट है। ऐसे में फेशियल ऐक्सेसाइज कारगर व सस्ता उपाय है।