ऑफिस में रोमांस के कारगर टिप्स

ऑफिस में रोमांस के कारगर टिप्स

किसी ने ठीक ही कहा है कि प्यार पर किसी का जोर नही चलता। प्यार कभी भी, कहीं भी, किसी से भी हो सकता है। लेकिन अगर ये प्यार अपने ऑफिस के ही किसी कलीग से हो जाए तो ये समझना ठोडा मुश्किल हो जाता है कि उसके साथ ऑफिस में कै सा व्यवहार किया जाए। आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने कलीग, जिससे आपको प्यार हो गया है, के साथ ऑफिस में कैसा बर्ताव करें जिससे आप और आपके प्यारे साथी को लोगों के सामने शर्मिदा न होना पडे। आइए जानते हैं कि क्या हैं वे रोमांस के शालीन टिप्स—