
शिक्षा का इस्तेमाल समाज में सत्ता समीकरण साधने में हुआ : रत्ना पाठक शाह
‘सेलेक्शन डे’ की कहानी दो किशोरों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन पर अपने 
पिता के सपनों को पूरा करने के लिए जबरन क्रिकेटर बनने के लिए दबाव डाला 
जाता है। 
अनिल कपूर निर्मित ‘सेलेक्शन डे’ में राजेश तैलंग, महेश 
मांजरेकर और शिव पंडित भी हैं। नेटफ्लिक्स पर यह 28 दिसंबर से प्रसारित 
होगा। 
 (आईएएनएस)






