रोग के लक्षणों को पहचानने और निपटने के आसान तरीके
अत्यधिक पसीना आना पसीना आना एक प्राकृतिक क्रिया है, जो शरीर का तापमान नियमित रखने में मदद करती है, पसीना गर्मी और आद्रता की वजह से आता है। जब रात के वक्त ज्यादा पसीना आने लगे, तो यह शरीर में होने वाले सीरियस इंफेक्शन की ओर इशारा करता है। इसके अलावा यह कई भावनात्मक तनाव, जैसे, गुस्सा, घबराहट, शर्मिदगी आदि के कारण भी आ सकता है। इलाज पसीना ज्यादा आता है या नहीं, इसकी पहचान करना बहुत मुश्किल है। अमूमन पसीना व्यक्ति की प्रकृति के अनुसार कम या ज्यादा आता है। इसका आना पानी पीने की मात्रा और शरीर की गर्मी पर भी निर्भर करता है। यदि ऎसा महसूस हो कि पसीना बहुत ज्यादा आ रहा है। तो डॉक्टर से संपर्क करें।