जल्दी मोटापा घटाने की चाहत है तो एक नजर इधर

जल्दी मोटापा घटाने की चाहत है तो एक नजर इधर

लाइपोसक्शन के कुछ नुकसान भी हैं
लाइपोसक्शन की हैल्प से वेट कम नहीं किया जा सकता है। यह शरीर री-कंटूरिंग की प्रक्रिया है। यही वजह है कि यह वजन बढने की वजह से आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां-जैसे- पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज, डायबिटीज, थायरॉइड इत्यादि हो तो लाइपोसक्शन कराने से कोई फादया नहीं मिलेगा। इसके अलावा यदि मोटापा आपको पारिवारिक विरासत में मिला हो तो भी लाइपोसक्शन कराने का कोई मतलब नहीं बनता है, क्योंकि सर्जरी कराने के बाद वजन फिर से बढने की पूरी संभावाना रहती है।

-> पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं