जल्दी मोटापा घटाने की चाहत है तो एक नजर इधर
यदि आपको लगता है कि
लाइपोसक्शन बिना मेहनत और पसीना बहाऐ पतला होने का आसान ऑप्शन है तो एक बार
और सोच लीजिए, यह तरीका अपनाने से कहीं ज्यादा बेहतर हे जिम में पसीने
बहाना।
लाइपोसक्शन के अंतर्गत सर्जरी की हैल्प से बॉडी के विशेष अंगों
की चर्बी निकाली जाती है। जो लोग आमतौर पर रेग्यूलर रूप से एक्सरसाइज करने
और संतुलित आहार का सेवन करने के बाद भी मोटापा घटाने में असमर्थ होते हैं,
वे लाइपोसक्शन का सहारा लेते हैं। लाइपोसक्शन की हैल्प से पेट के आस-पास
जांघ, गले, नितंब और बांहों के पीछे की चर्बी निकाली जाती है।