फेशियल हेयर से छुटकारा पाने के आसान तरीके
नई दिल्ली। फेशियल हेयर या चेहरे के बालों से हर कोई छुटकारा पाना चाहता है। वैक्सिंग और थ्रेडिंग से इन्हें हटाया तो जा सकता है, लेकिन कुछ समय बाद ये फिर वापस आ जाते हैं।
लंबे समय तक इन्हें दूर रखने के लिए घरेलू और प्राकृतिक नुस्खे ही ज्यादा कारगर होते हैं और तो और इन उपायों से इनका ग्रोथ भी काफी कम हो जाता है।
चेहरे से बालों को हटाने के लिए चंदन का उबटन सबसे प्रभावी है। इन्हें घर पर ही आसानी से बनाकर उपयोग में लाया जा सकता है। ज्यादातर चीजें आपको अपनी रसोई में ही मिल जाएंगी।
इनतुर की सह-संस्थापक पूजा नागदेव ने ऐसे ही कुछ घरेलू उपचार साझा किए हैं, जिनके इस्तेमाल से चेहरे के बालों को आसानी से हटाया जा सकता है।
पहला उपाय :
सामग्री - चंदन पाउडर, संतरे के छिलके का पाउडर, हरे मूंग का पाउडर, गुलाब जल और नींबू का रस।
पहला चरण : इन्हें साथ में मिलाकर इनका एक मिश्रण या पेस्ट बना लें।
दूसरा चरण : इसे अपने चेहरे पर लगाए, 15 मिनट तक इसे चेहरे पर रहने दें, सूखने दें और फिर अंगुलियों से धीरे-धीरे गोल घुमाते हुए मालिश करते हुए इसे हटा लें।
दूसरा उपाय :
सामग्री : 500 ग्राम दानेदार चीनी, नींबू का रस, पट्टियां या स्ट्रिप्स और बटर नाइफ या छुरी।
पहला चरण : चीनी में नींबू का रस मिलाएं।
दूसरा चरण : इन्हें अच्छे से मिलाकर एक पतीले में तब तक गरम करें, जब तक कि चीनी का रंग गाढ़ा न हो जाए।
तीसरा चरण : आंच से उतारकर इसमें ग्लिसरीन मिलाएं।
चौथा चरण : इसे किसी हिट प्रूफ कंटेनर में स्टोर करें।
पांचवां चरण : इस मिश्रण को होंठ के ऊपर, ठोड़ी पर लगाएं और पट्टी की मदद से इसे खींचकर निकाल लें।
तीसरा उपाय ओट्स और कलौंजी स्क्रब :
सामग्री : स्किम्ड मिल्क या कच्चा दूध, कलौंजी के बीज, शहद और ओट्स पाउडर।
पहला चरण : कलौंजी को पहले दूध में भिगो दें, दस मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें जिससे कलौंजी के बीज मुलायम हो जाएं।
दूसरा चरण : इसमें ओट्स पाउडर और शहद मिलाएं।
तीसरा चरण : चेहरे पर इसे लगाएं, सूखने दें, हल्के हाथों से गोल-गोल मालिश करें और इस मास्क को हटा लें।
इसे हफ्ते में एक बार किया जा सकता है। ये सारे ही उपाय बेहद आसान और प्रभावी हैं और चूंकि ये प्राकृतिक हैं, इसलिए चेहरे पर इनका कोई हानिकारक प्रभाव भी नहीं है। (आईएएनएस)
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव