इन तरीकों को अपना कर ऐसे करें छोटे घर का मेकओवर...
घर में रहने की जगह भले ही छोटी हो गयी हो, पर उसका खूबसूरत नजर आना बहुत जरूरी होता जा रहा है। इसमें इंटीरियर की भूमिका को नकारा नहीं जो सकता। घर के इंटीरियर में कलर, डिजाइन और चलन चीजें बहुत मायने रखती हैं। ये सभी बातें घर का घर को सुन्दर बनाने वाली चीजों जैसे फर्श, दीवरार और सीलिंग से लेकर फर्नीचर, कारपेट, परदे, पेंटिंग आदि पर लागू होती हैं। वैसे घर को देखकर होममेकर के व्यक्तित्व के बारे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। होम डेकोरेटर बनने के लिए कुछ बेसिक बातों की जानकारी होना जरूरी है। तो जानने कुछ होम डेकोरेटर बनने में हम आपकी हैल्प करते हैं।
#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...